Virgo

कन्या राशि

जनवरी : मॉस के आरम्भ से ही राशि स्वामी बुध पंचम भाव में होने की वजह से नए लोगो से समपर्क और आय के नए साधन बनते रहेंगे। भविष्य को लेकर नयी योजनाए बनेगी , मासांत में कार्यो में कुछ रुकावट उत्पन्न होंगी , आपका स्वास्थ्य प्रभावित होगा , वाहन पर धन खर्च का योग बनेगा।

फ़रवरी : मॉस के आरम्भ में स्वास्थ्य में सुधर रहेगा ,पारिवारिक सहयोग मिलेगा , मित्र सहयोग से आपका कार्य संपन्न होगा , नया कार्य आरम्भ होगा ,संतान के करियर को लेकर कुछ मानसिक परेशानी रहेगी , किसी कार्य विशेष पर अकस्मात धन खर्च का योग बनेगा लेकिन पूर्व में किए हुए कार्य के संपन्न होने से मन प्रसन्न रहेगा , किसी सम्बन्धी का स्वास्थ्य चिंता का कारन बन सकता है

मार्च : राशि स्वामी बुध 06 मार्च से 23 मार्च तक षष्ठम भाव में गुरु के साथ गोचर करेंगे जिसकी वजह से प्रत्येक कार्य में संघर्ष रहेगा ,लेकिन कुछ नए कार्यो की योजना बनेगी जो भविष्य में फलीभूत होगा। मास के मध्य उपरांत पारिवारिक मामलों में सामंजस्य बनाए रखना होगा , पिता या बड़े भाई का स्वास्थ्य चिंता का कारन बनेगा ,किसी व्यक्ति विशेष से मतभेद होने से मन विचलित रहेगा।

अप्रैल : आरम्भ के दिनों में स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहना है। किसी कार्य के न होने से मन चिंतित रहेगा लेकिन कोई नया विकल्प अवश्य प्राप्त होगा ,कुछ पूर्व में किए हुए कार्यो के संपन्न होने से व्यस्तता बढ़ेगी , यात्रा का योग है।

मई : राशि स्वामी बुध का राशि से नवम भाव में होने की वजह से आप को प्रत्येक कार्यो में सफलता और रुके हुए कार्यो के पूर्ण होने से उत्साह बना रहेगा। भाग्य प्रत्येक क्षेत्र में आपका साथ देगा ,कुछ मांगलिक आयोजन में धन खर्च का योग बाण हुआ है , धर्म क्षेत्र का यात्रा होगा। जीवन में नए लोगो के जुड़ने से एक नई दिशा प्राप्त होगी ,नौकरी वर्ग के लोगो के लिए स्थान परिवर्तन लाभकारी रहेगा। धन खर्च की अधिकता रहेगी।

जून : भाग्य स्थान में बुध और शुक्र के होने की वजह से नया व्यावसायिक प्रयोजन सफल होगा बिगड़े हुए कार्यो में बिगड़े हुए रिश्तो में सुधार होगा। धन प्राप्ति के साधनो में वृद्धि होगा , किसी व्यक्ति विशेष के कार्यो में सहयोगी होने की वजह से समाज में मान सम्मान और एक नयी पहचान मिलेगी ,स्वस्थ्य पर ध्यान देना होगा खास तोर पर दांतो से समबन्धित और पेट से सम्बंधित रोगो पर ध्यान देना है।

जुलाई : राशि स्वामी बुध 16 जुलाई तक दशम भाव में रहेंगे जिसकी वजह से आपके कार्यो में प्रगति बानी रहेगी। भूमि लाभ का योग बना हुआ है ,जीवन में कुछ महत्वपूर्ण परिवर्तन होगा जो भविष्य में लाभकारी रहेगा। व्यापार में कुछ नया परिवर्तन आएगा जो लाभकारी रहेगा। विद्यार्थीओ के लिए समय उपयुक्त है अपनी योजनाओ पर ध्यान दे।

अगस्त :20 तारीख तक धन के लेन देन में सचेत रहे , लम्बी यात्रा से बचे ,स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा आँखे प्रभावित होंगी साथ ही साथ पेट से सम्बंधित सामस्य उत्पन्न होगी। बुजुर्गो के स्वस्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक है , मासांत में जाकर आपको कुछ रहत प्राप्त होगा

सितम्बर : बुध के राशि में होने की वजह से बिगड़े कार्यो में सुधर , धन लाभ का नया साधन बनेगा , वाहन पर धन खर्च होगा , कुछ नजदीकी लोगो में वाद विवाद से बचे , नौकरी वाले लोगो के लिए समय शांत और सावधान रहने का है किसी की साजिस की वजह से आपकी नौकरी खतरे पे पड़ सकती है। सूर्य शुक्र का प्रभाव मानसिक तनाव देगा , लेकिन मध्योपरांत कार्यो में कुछ प्रगति की वजह से नया रास्ता मिलेगा , भूमि से सम्बंधित विवाद से बचना होगा।

अक्टूबर : राशि में तीन ग्रहो का योग बुध सूर्य शुक्र का योग आपके लिए प्रत्येक क्षेत्र में कल्याणकारी होगा , धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा , नया अनुबंध बनेगा जो लाभकारी रहेगा , पूर्व में आरम्भ किए हुए कार्यो के संपन्न होने की वजह से मन प्रसन्न रहेगा। पारिवारिक माहौल प्रसनचित रहेगा ,

नवंबर : मासारम्भ में द्वितीय भाव में शुक्र बुध सूर्य और केतु होने से कार्यो में प्रगति रहेगी लेकिन अष्टम राहु होने से और उसपर अन्य ग्रहो की दृष्टि स्वस्थ्य के प्रति विकार उत्पन्न होगा , किसी के द्वारा दिया हुआ अस्वासन पूर्ण न होने से मानसिक तनाव बनेगा , घर के किसी बड़े बुजुर्ग स्वास्थ्य प्रभावित होगा जो चिंता का विषय रहेगा। लेकिन किसी अधिकारी या वरिष्ठ व्यक्ति की वजह से आपको सहयोग प्राप्त होगा जिसकी वजह से कुछ कार्य संपन्न होगा , मासांत में समय उपयुक्त है लाभकारी समय है।

दिसंबर : राशि स्वामी बुध चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे जिसकी वजह से माता का स्वास्थ्य प्रभावित होगा , किसी भी कार्य के लिए म्हणत की अधिकता रहेगी , कुछ भूमि से सम्बंधित कार्यो में सफलता प्राप्त होगी , कुछ रिश्तो में प्रगाढ़ता आएगी , सांझेदारी में नया अनुबंध बनेगा जो आपके लिए लाभकारी रहेगा , संतान से समबन्धित कुछ शुभ समाचार प्राप्त होगा , विद्यार्थी वर्ग के लिए समय बहुत ही उपयुक्त है प्रतियोगिता में सफलता का योग बना हुआ है।

Contact Now