Sagittarius

धनु राशि

जनवरी : धनु राशि पर मंगल शुक्र की स्थिति होने से धन लाभ सामान्य रहेगा लेकिन धन खर्च की अधिकता रहेगी जिसके वजह से मानसिक तनाव बना रहेगा घर परिवार में किसी कारन वश भाई बंधुओ में मनमुटाव उत्पन्न होगा , मास के मध्योपरांत थोड़ा सा समय परिवर्तन होगा और किसी नया योजना पर विचार होगा जो लाभकारी रहेगा , शनि की साढ़े साती आपको स्वास्थ्य से सम्ब्नधित कुछ पीड़ा दे सकता है। लेकिन महीना सामान्य रहेगा।

फ़रवरी :मानसिक स्थिति क्रोधपूर्ण रहेगा जो की बनते हुए कार्यो को भी प्रभावित करेगा। व्यर्थ की भागदौड़ बानी रहेगी ,लम्बी दुरी की यात्रा से बचना होगा ,स्थान परिवर्तन का योग प्रबल बना हुआ है लेकिन नया स्थान कुछ चुनौतीपूर्ण हो सकता है। मास के दूसरे पखवाड़े में आपके कार्य कुछ सुचारु रूप से होना आरम्भ होगा , भूमि में निवेश लाभकारी रहेगा ,स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना आवश्यक यही किसी भी तरह के वाद विवाद से बचे।

मार्च :राशि स्वामी बृहस्पति राशि से तृत्य भाव में होंगे और शनि की साढ़ेसाती रहेगी जिसकी वजह से कुछ कार्यो के पूएं न होने की वजह से मानसिक अशांति बानी रहेगी ,कार्य में जरुरत से जायदा मेहनत और तनाव का वातावरण बना रहेगा ,परिवार में खर्चे की अधिकता रहेगी जिसकी वजह से पारिवारिक माहौल भी तनाव पूर्ण रह्र्गा , लेकिन मास के अंत में कुछ कार्य पूर्ण होगा और कुछ भविष्य की नयी योजना बनेगी , विद्यार्थीओ के लिय समय मेहनत का रहेगा ,नौकरीवर्ग केलिए अभी का स्थान परिवर्तन लाभकारी नहीं रहेगा ,

अप्रैल :महीने का प्रथम पक्ष काफी म्हणत वाला रहेगा लेकिन व्यावसायिक तोर पर नाय रास्ता बनेगा , जो आपके लिए लाभकारी रहेगा धार्मिक कार्यो के प्रति श्रद्धा रहेगी , धर्मस्थान का यात्रा होगा ,परिवार के साथ सुखद समय व्यतीत होगा , किसी मित्र की सहायता से कुछ नया कार्य रूप लेगा , नौकरी वर्ग के लोगो समय सकारात्मक है , नया परिवर्तन आपके लिए शुभ रहेगा , विद्यार्थीओ के लिए साम्य सकारात्मक है म्हणत का फल अच्छा मिलेगा। मासांत में किसी बुजुर्ग का स्वास्थ्य चिंता का कारन बन सकता है।

मई : राशि स्वामी बृहस्पति चतुर्थ भाव में संचार करेंगे और सूर्य के साथ योग बनाएंगे जो आपके लिए अत्यंत शुभ योग है , आपका सोचा हुआ कार्य पूर्ण होगा और पूर्व हुए कार्य पूर्ण होगा किसी नए प्रयोजन पर कार्य आरम्भ होगा जो सुखद रहेगा। नौकरी में पद्दोन्ती का समय है धन लाभ का नया मार्ग बनेगा ,विदेश यात्रा का योग है ,जो लाभकारी रहेगा। साढ़ेसाती के प्रभाव से मुक्त होने पर आर्थिक समस्याओ का समाधान होगा पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा , परिवार को कुछ सुखद समाचार प्राप्त होगा। विद्यार्थीओ के लिए उच्च शिक्षा के लिए समय उपयुक्त है।

जून : मास का आरम्भ काफी सुखद रहेगा ,मान सम्मान में वृद्धि ,के साथ साथ कर्यो के प्रति उत्त्साह बना रहेगा , आपके व्यापर का व्यवसाय का विस्तार होगा , नए समबन्ध बनेगा ,, नैकरी वर्ग के लोगो को आशाजनक परिणाम प्राप्त होगा , मास का दूसरा पखवाड़ा वाद विवाद उत्पन्न कर सकता है , किसी पर अत्यधिक भरोसा करना हानिकारक होगा प्रत्येक कार्यो के प्रति आलस बना रहेगा ,, अचानक यात्रा का योग बनेगा लेकिन व्यर्थ के यात्रा से बचे। विद्यार्थीओ के लिए समय सकारात्मक है , अपने प्रयासों में और तेजी लाए तो अनुकूल परिणाम प्राप्त होगा।

जुलाई :व्यावसायिक क्षेत्रो में कार्यो का परिणाम सकारात्मक रहेगा ,कुछ नया प्रयोजन बनेगा जो लाभकारी रहेगा ,12 जुलाई से शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव पुनः देखने को मिलेगा जिसकी वजह से किसी निकट के व्यक्ति से मनमुटाव या रिश्तो में गलतफहमी उत्पन्न हो सकता है ,लेकिन कार्यो के प्रति समय अनुकूल रहेगा।

अगस्त : मास का आरम्भ कुछ घरेलु तनाव लिए रहेगा जो आपको परेशान कर सकता है ,कुछ आर्थिक अड़चन उत्पन्न होगा लेकि किसी विशेष व्यक्ति की वजह से इस का समाधान हो जायेगा , कर्ज लेने से बचेंगे , स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा , वाहन पर धन खर्च का योग बना हुआ है।

सितम्बर : धनु राशि पर मंगल की दृष्टि रहेगी और शनि की साढ़ेसाती प्रभावित करेगा ,मानसिक तनाव रहेगा कुछ घरेलु उलझने उत्पन्न होंगी , भूमि पूंजी निवेश के लिए साम्य अनुकूल है , स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना आवश्यक है ,मास के उत्तरार्ध में कोई करू के पूर्ण होने से मन प्रसन रहेगा , उत्तरार्ध का समय आपके अनुकूल रहेगा।

अक्टूबर : मॉस का आरम्भ आपको यात्रा करवयेगा लाभकारी रहेगा , आपके सहायता से किसी का कार्य पूर्ण होगा जिससे आपकी प्रसंसा होगी , घर में कुछ मांगलिक कार्य और धार्मिक अनुष्ठान होगा जिससे आपके घर का माहौल अत्यंत सुखद रहेगा , घर में स्त्री पक्ष का स्वास्थ्य चिंता का कारन बन सकता है विद्यार्थीओ के लिए समय मेहनत करने का है

नवंबर : राशि पर 12 तारीख तक मंगल की दृष्टि बानी रहेगी ,जिससे स्वाभाव में किसी कार्य के प्रति उग्रता रहेगी जो आपके लिए उचित नहीं है ,भूमि को लेकर परिजनों में विवाद हो सकता है , कार्यो के प्रति अत्यधिक परिश्रम रहेगा। लेकिन आर्थिक व्यवस्था सामान्य रहेगा , मासांत में कही दूर की यात्रा प्रयोजन बनेगा। विद्यार्थीओ को अपने कार्य पर अत्यधिक फोकस करना पड़ेगा नौकरी वर्ग के लिए समय अनुकूल है ,

दिसंबर : बृहस्पति के मार्गी होने से नया कार्य का लाभ प्राप्त होगा 16 दिसंबर के पश्चात स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा राशि से चतुर्थ गुरु पर शनि की दृष्टि रहेगी जिसकी वजह से कुछ क़ानूनी अड़चने उत्पन्न हो सकती है लेकिन किसी व्यक्ति विशेष की वजह से आपके कार्य पूर्ण होंगे। स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देना अत्ति आवश्यक है ,मॉस के उत्तरार्ध में संतान से कुछ चिंता उत्पन्न हो सकती है।

Contact Now