Libra

तुला राशि

जनवरी : राशि स्वामी शुक्र धनु राशि में गोचर में होंगे तथा शनि की अढैया का प्रभाव रहेगा , कार्यो में कुछ रुकावट आएगा , खर्चे की अधिकता रहेगी , मानसिक तनाव से पारिवारिक माहौल प्रभावित ताहेगा , कार्य क्षेत्र में अत्यधिक संघर्ष रहेगा , किसी बुजुर्ग का स्वस्थ्य चिंता का कारन बन सकता है। अत्यधिक क्रोध से बचे।

फ़रवरी : गुरु की नवम दृष्टि और शनि की अढैया की वजह से घरेलु तनाव उत्पन्न होगा स्वस्थ्य को लेकर चिंता बानी रहेगी , किसी प्रियजन की वजह से मानसिक तनाव उत्पन्न होगा , लेकिन कुछ कार्य संपन्न भी होंगे , नया नया अनुबंध और किसी भी कार्य के जल्दबाजी से बचे। संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा , भौतिक सुखो पर खर्च की अधिकता रहेगी , किसी भी कार्य के लिए दूसरे व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा उचित नहीं है।

मार्च : राशि स्वामी शुक्र अपने मित्र ग्रह शनि के साथ गोचर में योग बनाएँगे और चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे जिसकी वजह से सुखो में वृद्धि होगी , भूमि से सम्बंधित लाभ और यात्रा का लाभ मिलेगा , नया कार्य प्रारम्भ होगा , लेकिन माता पक्ष से स्वास्थ्य की चिंता बानी रहेगी , व्यर्थ के वाद विवाद से बचना होगा , व्यापर में नया अनुबंध के लिए समय उपयुक्त है , नौकरी वर्ग के लोगो के लिए समय तनाव पूर्ण बीतेगा संयम रखे। विद्यार्थीओ के लिए समय अनुकूल है सफलता प्राप्त होगी।

अप्रैल : राशि स्वामी शुक्र पंचम भाव में गोचर करेंगे जिसकी वजह से विद्द्या के क्षेत्र में प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी सोची हुई योजनाओ में सफलता का योग बना हुआ है, जीवन में जीवनसाथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा , संतान सुख की प्राप्ति का योग है , वाहन पर धन खर्च होगा , मासांत में यात्रा का अत्यधिक योग बनेगा जो ज्यादा लाभकारी नहीं रहेगा , किसी की वजह से मानसिक तनाव उत्पन्न होगा जो आपके कार्यशैली को प्रभावित करेगा।

मई : मासारम्भ से ही राशि स्वामी शुक्र उच्च राशि में गोचर करेंगे तथा शनि की अढैया समाप्त होगी जिसकी वजह से कार्यो में अनुकूल सफलता प्राप्त होगी , आय में वृद्धि होगी , मासांत में भी किए हुए कार्यो में सफलता प्राप्त होगी जिसकी वजह से सुखद वातावरण बना रहेगा। लेकिन स्वस्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा।

जून : राशि स्वामी शुक्र की स्वग्रही दृष्टि होने से नौकरी में प्रमोशन उन्नति , आय का नया मार्ग बनेगा , लोगो का सहयोग प्राप्त होगा यात्रा भी होगी। 18 जून से शुक्र अष्टम भाव में जायेंगे जिसकी वजह से खर्चे की अधिकता बढ़ेगी , संतान के कार्यो पर धन खर्च होगा कुछ घरेली उलझने आपको प्रभावित कर सकती है , पेट से सम्बंधित और नसों से सम्बंधित समस्या उत्पन्न होगी।

जुलाई : 12 जुलाई तक शुक्र अष्टम भाव में गोचर करेंगे जिसकी वजह से स्वस्थ्य से समबन्धित चिंता बानी रहेगी लेकिन 13 जुलाई से शुक्र भाग्यभाव में जाएंगे जिसकी वजह से आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे , आय का नया मार्ग प्राप्त होगा , नयी मित्रता लाभकारी रहेगी , विद्यार्थीओ के लिए समय उपयुक्त है। उच्च शिक्षा प्राप्ति का योग है।

अगस्त :आरम्भ में शनि का प्रभाव शुक्र कर्क राशि में गोचर करेंगे तथा राहु राशि गत होगा जिसके वजह से कार्यो में विघ्न रुकावट विलम्ब उत्पन्न होगा ,काफी परिश्रम के पश्चात धन मार्ग बनेगा ,लेकिन इन सब के बाद सुख सुविधाओं पर धन खर्च होगा , धार्मिक और मांगलिक कार्यो का आयोजन होगा व्यर्थ की भागम भाग लगी रहेगी लेकिन मॉस के अंत में सुखद समाचार प्राप्त होगा जिससे धन लाभ का नया मार्ग बनेगा , विद्द्यार्थीओ के लिए समय अनुकूल है लेकिन स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक है।

सितम्बर : मासारम्भ सुखद गतिविधिओ से आरम्भ होगा , रुके हुए कार्यो में संचार होगा कार्य बनेंगे , किसी व्यक्ति विशेष का सहयोग प्राप्त होगा , मान सम्मान में वृद्धि प्राप्त होगी लेकिन 24 तारीख से शुक्र अपनी नीच राशि में गोचर करेंगे जिसकी वजह से खर्चे की अधिकता होगी कार्य स्थल में सहयोगिओं से मतभेद उत्पन्न होगा ,स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा

अक्टूबर : शुक्र राशि से बारहवे भाव में होंगे शनि का प्रभाव रहेगा जिससे आपसी सम्बन्धो में मनमुटाव उत्पन्न होगा कार्यो में लाभ न के बराबर होगा कुछ कार्यो में रुकावट उत्पन्न होने आक्रोश रहेगा , नए कार्यो में हाथ न डाले , वाद विवाद से बच कर रहे नहीं तो दोष रोपण के शिकार बन जाएन्गे ,18 अक्टूबर से शुक्र स्वराशि में गोचर करेंगे तब जाकर आपको लाभ प्राप्त होना आरम्भ हो जायेगा , नया अनुबंध बनेगा लाभकारी होगा , नौकरी वर्ग के लोगो के लिए समय सामान्य है। विद्यार्थीओ साम्य अनुकूल रहेगा।

नवंबर :राशि में राशि स्वामी शुक्र का संचार मान प्रतिष्ठा प्राप्त होगा , व्यापार में प्रगति होगी यात्रा का लाभ मिलेगा , नया सम्बन्ध बनेगा , घर मांगलिक कार्य का आयोजन होगा ,मास के मध्य से नया कार्य के अनुकूल है लाभ प्राप्त होगा , नौकरी वर्ग को प्रसंशा प्राप्त होगा , स्थान परिवर्तन का योग है जो सकारात्मक रहेगा।

दिसम्बर : व्यर्थ के कार्यो में जयादा समय न दे कोई लाभ नहीं होगा कुछ आर्थिक उलझने उत्पन्न हो सकती है , कर्ज लेने से बचेंगे , वाहन ध्यानपूर्वक चलाए , कोशिश करे दाम्पत्य जीवन में किसी प्रकार का मतभेद न उत्पन्न हो।

Contact Now