Leo

सिंह राशि

जनवरी : मासारम्भ में 13 तक सूर्य और शुक्र का पंचम भाव में योग होने की वजह से धन लाभ और भाग्योन्नति का अवसर प्राप्त होगा ,14 जनवरी से सूर्य छठे भाव में होने की वजह से खर्च की अधिकता रहेगी कुछ कार्यो के प्रत्ति अरुचि उत्पन्न होगी लेकिन देव गुरु बृहस्पति की शुभ दृष्टि होने से आय के साधन बने रहेंगे और अपने लोगो का सहयोग मिलता रहेगा।

फ़रवरी : कार्यो के प्रति कुछ अड़चने उत्पन्न होगी लेकिन अपने सहयोगियों द्वारा सहयोग प्राप्त होगा जिसकी वजह से कुछ नया कार्य आरम्भ होगा ,व्यर्थ की दौड़ धुप लगी रहेगी ,किसी निकट के व्यक्ति से मनमुटाव उत्पन्न हो सकता यही , मास उत्तरार्ध में सूर्य का राशि पर दृष्टि और गुरु की मित्र राशि पर दृष्टि होने से आपके कार्यो में वृद्धि का योग बनेगा ,लेकिन स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक रहेगा खर्चे की अधिकता रहेगी , संतान के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते है।

मार्च : आरम्भ में राशि पर सूर्य और मंगल की दृष्टि होने की वजह से नए कार्यो के प्रति उत्साह बना रहेगा लेकिन स्वाभाव में तेजी और क्रोध बना रहेगा ,जिसकी वजह से अपने लोगो से मनमुटाव स्वाभाविक है। परिवार में जमीन से समबन्धित कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है ,लेकिन कुछ विशेष लोगो की सहायता से समस्या का अंत होगा , नौकरी में परिवर्तन का योग है जो फ़यदेमंद रहेगा। स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक रहेगा खास तोर पर घर में किसी बुजुर्ग का स्वस्थ्य चिंता का ाकरण बन सकता है।

अप्रैल : मास के प्रथम पखवाड़े में मंगल शुक्र तथा गुरु की दृष्टि होने से कार्यो के प्रति मन विचलित और असमंजस की स्थिति में रहेगा , वही पर सूर्य अस्थम भाव में रहेंगे जो की स्वाथ्य को लेकर चिंता उत्पन्न करेंगे ,घर में बड़े भाई या पिता के स्ववास्थ्य से सम्बंधित समस्या उत्पन्न होगी , वाणी पर ध्यान देना होगा और आक्रामक होने से बचना होगा ,14 अप्रैल के बाद सूर्य नवम भाव में रहेंगे जिससे कार्यो में सुधर और नए अनुबंध बनेगे , नौकरी पेशा लोगो के लिए परिवर्तन के लिए उचित समय है , कार्यो के प्रति जिम्मेवारी बढ़ेगी।

मई : नवम भाव में सूर्य उच्च राशि में विराजमान रहेंगे लेकिन इसके पश्चात भी शनि की शत्रु दृष्टि होने से गुप्त चिंता , शत्रु कार्यो में बाधा का अनुभव करेंगे ,स्किन और पेट से सम्बंधित कुछ समस्या उत्पन्न होगी ,नए कार्यो और नए लोगो पर आँख मूंद कर भरोषा न करे नहीं तो बनते हुए कार्य भी बिगड़ जायेगा। खर्च की अधिकता रहेगी , संतान पक्ष से वाद विवाद हो सकता है , व्यावसायिक क्षेत्रों में चढाव देखने को मिलेगा।

जून : राशि से राशि स्वामी सूर्य दशम की वजह से आय साधनो में वृद्धि होगी व्यापारिक तोर पर नए अनुबंध बनेंगे। किसी व्यक्ति विशेष की वजह से आपके रुके हुए कार्य बनेंगे। ,तीर्थ यात्रा का योग बना हुआ है ,धर्म के प्रति आपकी आस्था बानी रहेगी। भूमि लाभ का योग है , शनि का प्रभाव मन को असंतुष्ट करेगा , नौकरी वर्ग के लिए समय सामान्य है नौकरी में परिवर्तन सोच समझ कर ही करे। विद्यार्थीओ के लिए समय उपयुक्त है मेहनत की आवस्यकता रहेगी।

जुलाई : शनि की दृष्टि राशि को घरेलु पक्ष से प्रभावित कर रहा है ,कुछ घरेलु समस्या उत्पन्न होने की वजह से आपके द्वारा पूर्व में किए हुए कार्य प्रभावित होगा ,व्यवसाय की स्थिति सामान्य रहेगा ,लेकिन मॉस के उत्तरार्ध में रुके हुए कार्य संपन्न होगा जिससे मन में उत्साह बना रहेगा। 16 जुलाई से राशि स्वामी सूर्य बारहवे भाव में गोचर करेंगे जिसकी वजह से धन का अपव्यव होगा बड़े बुजुर्गो का स्वास्थ्य प्रभावित होगा जिसकी वजह से मानसिक परेशानी बढ़ेगी।

अगस्त :इस मॉस में व्यापर को लेकर मन अत्यधिक चिंतित रहेगा। व्यापारिक क्षेत्र में कुछ परेशानिया आ सकती है , भरी पूंजी निवेश करने से बचना होगा। धन खर्च की अधिकता अत्यधिक रहेगी। कुछ क़ानूनी अड़चन की वजह से मानसिक परेशानी बढ़ेगी , नौकरी पेशा के लोग नया परिवर्तन कर सकते है ,स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देना आवश्यक रहेगा , 17 अगस्त से सूर्य का राशि परिवर्तन और स्वग्रही होना आपको प्रत्येक क्षेत्र में राहत प्रदानं करेगा।

सितम्बर : 16 सितम्बर तक राशि स्वामी सूर्य और साथ में गोचर कर रहे शुक्र पर मंगल की दृष्टि पड़ने की वजह से आपके बिगड़े हुए कार्य संपन्न होगा , आय का नया स्त्रोत बनेगा ,किसी नए कार्यो में पूंजी निवेश होगा जो लाभकारी रहेगा। खर्चे की अधिकता बानी रहेगी। लम्बी दुरी की यात्रा से बचे , अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे।

अक्टूबर : 15 अक्टूबर तक राशि पर मंगल की दृष्टि होने से सामजिक क्षेत्र में मान सम्मान बना रहेगा , आपके द्वारा कुछ परोपकार का कार्य होगा जिसकी वजह से आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी , धन लाभ के लिए उपयुक्त समय है। महीने के अंत में अपनी योजनाओ को गुप्त रखे शत्रुओ से सावधान रहना होगा , किसी कारन वश संतान पक्ष से मानसिक कष्ट प्राप्त होगा , पारिवारिक माहौल को खुशनुमा रखने की कोशिश करे .

नवंबर : राशि से तीसरे राशि स्वामी नीच राशि में गोचर करेंगे जिसकी वजह से कार्यो में कुछ रुकावट उत्पन्न होगा , नौकरी वाले लोगो को मानसिक तनाव जयादा रहेगा , स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे। किसी की वजह से आपके कार्य में रुकावट उत्पन्न होगा विद्यार्थी वर्ग पढाई पर फोकस करेंगे , मासांत में कुछ कार्यो के पूर्ण होने से मानसिक शांति प्राप्त होगी , जीवन में किसी नए मेहमान के आगमन से ख़ुशी का माहौल रहेगा।

दिसंबर : राशि पर मंगल की चतुर्थ दृष्टि रहने की वजह से वहां ध्यान पूर्वक चलाए। धन लाभ का योग बना हुआ है , यात्रा का योग बना हुआ है संतान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता का विषय बन सकता है , कर्ज लेने से बचे। माता या घर में स्त्री वर्ग का स्वास्थ्य प्रभावित कर सकता है।

Contact Now