Gemini

मिथुन राशि

जनवरी :मॉस आरम्भ में राशि स्वामी बुध का शनि के साथ अष्टम भाव में योग बनाने से स्वास्थ्य प्रति कुछ चिंता बन सकता है पेट और दांतो से सम्बंधित रोग उत्पन्न हो सकते है जिससे मानसिक तनाव बना रहेगा। पारिवारिक तोर पर मनमुटाव होगा जिससे आपको बचना होगा चुकी शनि की दूसरी अढैया चलेगी जो अंतिम पड़ाव में है धन को लेकर मानसिक चिंता बन सकती यही , कंही घूमने है प्रयोजन बना सकते है , एक साथ जयादा पैसा कही लगाने से बचना होगा।

फ़रवरी : राशि स्वामी बुध का सूर्य और शनि के साथ अष्टम भाव में योग बनेगा जो अष्टम का त्रिग्रही योग है जिससे अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा , वाद विवाद से बचना होगा ,नौकरी पेशा लोगो को सहनशीलता दिखाना होगा नहीं तो नौकरी सम्बंधित कोई अड़चन उत्पन्न हो सकती है , अपने खान पान पर ध्यान देंगे और अपने व्यवहार को सकारात्मक रखने का प्रयास करे। व्यर्थ की चिंता आपको परेशान कर सकती है।

मार्च :मासारम्भ में कई साथ कई कार्यो में उलझे होने की वजह से मानसिक तनाव उत्पन्न होगा जिसका सीधा असर स्वास्थ्य पर पड़ेगा। 6 मार्च से बुध नवम भाव अर्थात भाग्यभाव में होंगे जिसकी वजह आपकी भाग्योन्नति पूर्व में किए हुए कार्यो में सफलता ,आय के नए साधन का बनना आरम्भ होगा जिसकी वजह से मन शांत होगा अच्छे लोगो से संपर्क बनेगा जिसकी आपके कार्य सिद्ध होंगे। मासांत में आपको अपने कार्यो के प्रति सचेत रहना पड़ेगा और व्यर्थ की भागदौड़ से बचने का प्रयास करना चाहिए ,किसी नए अनुबंध से बचे।

अप्रैल : मॉस का आरम्भ अत्यंत सुखद रहेगा , लेकिन 8 तारिक से बुध लाभ भाव में राहु के साथ योग बनाएंगे जिसकी वजह से कार्यो में रुकावट या विलम्ब होगा ,यात्रा का जोर रहेगा खर्चे की अधिकता रहेगी , किसी भी कार्य में अत्यधिक परामर्श लेने से बचे नहीं तो आपकी उलझने ज्यादा बढ़ेंगी , लेन देन करने से बचना होगा ,विदेशो से लाभ का योग बना हुआ है , किस की समर्थन की वजह से आपका कार्य संपन्न होगा , घर में किसी बुजुर्ग का स्वस्थ्य चिंता का कारन बन सकता है।

मई : राशि स्वामी बुध राशि से बारहवे भाव में गोचर करेंगे जिसकी वजह से लम्बी यात्रा का योग बनेगा लेकिन खर्चे की अत्यधिकता बानी रहेगी ,व्यर्थ की भागदौड़ अत्यधिक रहेगी , विद्द्यार्थी वार्ड अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे , कठिन परिश्रम करना होगा , किसी सरकारी कार्य के लिए कई विघ्नो का सामना करना पड़ेगा लेकिन सफलता प्राप्त होगी ,व्यापर में अत्यधिक कार्य की वजह से स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ेगा ,नए परियोजना को आरम्भ करने के लिए समय अनुकूल है।

जून : राशि स्वामी बुध मार्गी रहेंगे लेकिन कार्यो और व्यवसाय सम्बंधित कार्यो में अत्यधिक भागादौड़ी से मानसिक तोर पर परेशान होंगे ,धन खर्च की अधिकता रहेगी , भूमि लाभ का योग बना हुआ है वहां सुख पर धन खर्च होगा। संतानपक्ष से सुखद अनुभूति रहेगी , व्यापर में लाभ होगा। मासांत में पारिवारिक और रिश्तेदारी में सामंजस्य बना कर चलना होगा नहीं तो मतभेद उत्पन्न होगा जो तनाव का कारन बनेगा।

जुलाई : इस मास में मध्य तक राशि स्वामी बुध स्वग्रही रहेंगे जिसकी वजह से आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होगा नए समबन्ध बनेगे , नौकरी वाले लोगो के लिए बहुत ही अनुकूल समय है नौकरी परिवर्तन के लिय ,मान सम्मान प्राप्त होगा आपके किए हुए कार्यो की प्रसंसा होगी बिगड़े हुए सम्बन्ध और कार्यो में सुधर होगा , लेकिन 16 तारिक के बाद राशि स्वामी के द्वितीय भाव में जाने से धन की खर्च की अधिकता होगी किसी से बहसबाजी की वजह से मन परेशान होगा , मन को एकाग्र रखे नहीं तो उलझने उत्पन्न होगी , विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है उन्हें प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए सफलता साथ देगी।

अगस्त : मासारम्भ में राशि स्वामी बुध पर मंगल की दृष्टि पड़ेगी जिसकी वजह से पराक्रम में वृद्धि होगी आपके सहस और दृढ निश्चय की वजह से आपका कार्य सफल होगा ,अध्यात्म में वृद्धि होगी जीवन में नए लोगो के आगमन से आपका कार्य आगे बढ़ेगा , घर परिवार के बुजुर्गो के स्वस्थ्य पर ध्यान देना होगा , मासांत में धन की अत्यधिक खर्च की वजह से मानसिक उलझन बढ़ेगी , जीवन साथी का हर कदम पर सहयोग प्राप्त होगा। विद्यार्थीओ के लिए समय उपयुक्त है पढाई में आगे अग्रसर होंगे , व्यापारी वर्ग का नए कार्यो में रुझान रहेगा जिसकी वजहसे लाभ प्राप्ति होगी।

सितम्बर : मासारम्भ में बुध स्वग्रही रहेंगे लेकिन वक्री अवस्था में रहेंगे और बृहस्पति की भी वक्री दृष्टि होने से कार्यो में बढ़ा उत्पन्न होगा ,कार्यो में कठिनाई होगी लेकिन कार्य रुकेगा नहीं ,धर्मस्थान की यात्रा का योग है जो आपके के लिए आध्यात्मिक तोर पर लाभकारी रहेगा ,परिवार में ख़ुशी का माहौल बनेगा किसी नए मेहमान के आगमन से घर में आनद का माहौल रहेगा।

अक्टूबर : मिथुन यह मॉस अत्यंत लाभकारी रहेगा क्यों की राशि स्वामी बुध और बृहस्पति का समसप्तक योग बनेगा जो आपको प्रत्येक किए हुए कार्यो में लाभ दिलाएगा , वयापार का नया अवसर प्राप्त होगा , नौकरी वाले लोगो के लिए पद्दोन्ती का समय है उनके कार्यो में उनकी प्रसंसा होगी , विद्यार्थी वर्ग के लोगो के लिए समय बहुत अनुकल रहेगा विद्द्या प्राप्ति के लिय उनके घर से दूर जाना पड़ेगा , लेकिन मासांत में मंगल का संचार होने से स्वाभाव में उत्तेजना बानी रहेगी मन में क्रोध आएगा , वाणी पर ध्यान देना होगा और क्रोध से बचना होगा।

नवंबर : इस मॉस में 13 तारिक तक मंगल का संचार राशि में रहेगा और राशि स्वामी बुध सूर्य केतु के साथ योग बना कर पंचम बाव में गोचर करेंगे जिसके कारन संतान से अनबन पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ेगा , प्रेम सम्बन्धो में दुरी उत्पन्न होने से मन परेशां रहेगा , विद्यार्थीओ को कड़ी म्हणत करनी पड़ेगी , कार्यो के प्रति अत्यधिक भागदौड़ बानी रहेगी लेकिन 13 तारीख के बाद बुध के छठे भाव में जाने से आप के कार्य कुछ आसान होणगे परिस्थितिया सामान्य होंगी तथा धन न नया स्रोत बनेगा ,किसी व्यक्ति विशेष से मुलाकात की वजह से जीवन में नया मार्ग नया दिशा मिलेगा।

दिसम्बर : बुध की स्वग्रही दृष्टि होने की वजह चारो और उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे कई कार्य एक साथ हाथ में लेंगे लेकिन मनोवांछित फल प्राप्त न प्राप्त होने की वजह से निराशा होगी ,व्यापर में उत्तार चढाव रहेगा , सोच समझ कर नया पार्टनर के अनुबंध करे नहीं तो निराशा होगा ,पारिवारिक तोर पर किसी का स्वस्थ्य चिंता का कारन बन सकता है , विद्यार्थीओ के लिए समय अनुकूल है लेकिन विद्यार्थीओ को अपने स्वस्थ्य पर ध्यान देना होगा और अपने उग्र स्वाभाव से बचे।

Contact Now