Capricorn

मकर राशि

जनवरी : मॉस के आरम्भ में राशि पर बुध और शनि का संचार रहेगा ,व्यवस्याकी तोर पर लबभकरी रहेगा , कुछ नया कार्य का प्रयोजन बनेगा , यात्रा का योग है , भाई बंधुओ को लेकर कुछ चिंता हो सकती यही , घर में किसी का स्वास्थ्य चिंता का कारन बनेगा लेकिन कार्यो के प्रति समय अनुकूल रहेगा।

फ़रवरी : 12 फ़रवरी तक राशि में सूर्य बुध और शनि के साथ गोचर करेंगे जिसके कारन बहुत तरह का तनाव उत्पान होगा लेकिन कुछ नया कार्य प्राप्त होने से माहौल सकारात्मक रहेगा , पारिवारिक तोर पर किसी भी प्रकार के मनमुटाव से बचना होगा ,, अचानक की कार्य हेतु खर्चे की अधिकता बढ़ेगी लेकिन या मास सामान्य रहेगा , स्थसन परिवर्तन का योग रहेगा।

मार्च : राशि में मंगल शुक्र शनि का संचार रहेगा जिसकी वजह से व्यापर में सांझेदारी में कुछ अड़चन उत्पन्न होगा ,लेकिन धन लाभ का भी योग बना हुआ है साढ़ेसाती रहेगी जिसकी वजह से संघार ज्यादा रहेगा। किसी भी कार्य को लेकर म्हणत की अधिकता रहेगी। आपसी सम्बन्धो को लेकर सावधानी जरुरी है नहीं तो सम्बन्ध टूटते समय नहीं लगेगा। अनावस्यक यात्रा करने से बचे।

अप्रैल : 13 अप्रैल तक तृत्य सूर्य पर शनि की दृष्टि होने से कार्यो में जरुरत से जयादा मेहनत रहेगा तब जाकर कुछ फल प्राप्त होगा।क्रोध पर नियंत्रण रखे , क़ानूनी अडचनो से दूर रहे। लेनदेन जरा संभल कर करना होगा , विद्यार्थी लोगो के लिए तनाव पूर्ण समय होगा मेहनत की अधिकता रहेगी , 14 अप्रैल उपरांत सूर्य उच्चस्थ होंगे लेकिन राहु संग योग बनैंगे जिसकी वजह से स्वास्थ्य को लेकर अत्यधिक ध्यान देना होगा।

मई :राशि स्वामी शनि राशि परिवर्तन आकर द्वितीय स्थान में गोचर करेंगे चुकी स्वग्रही रहेंगे परन्तु शनि का साढ़ेसाती बना रहेगा जिसकी वजह से मानसिक तनाव या धन सम्बंधित कुछ आभाव उत्पन्न होगा लेकिन कुछ नया कार्य भी आरम्भ होगा जो लाभकारी रहेगा , 14 मई से सूर्य मंगल द्वारा दृष्ट होने से मित्रता या सम्बन्धो में अविश्वास उत्पन्न होगा। द्वित्य शनि स्वास्थ्य पर प्रभाव डालेंगे। विद्यार्थीओ के लिए समय संयम रखने वाला है जल्दबाजी में कोई निर्णय न ले।

जून : राशि स्वामी शनि 04 तारिक से वक्री होंगे जिसकी वजह से पारिवारिक माहौल प्रभावित होगा और आर्थिक स्थिति में उत्तार चढाव देखने को मिलेः आर्थिक स्तर पर आपको सावधान रहना चाहिए। शेयर बाजार एवं सट्टेबाज़ी आधारित गतिविधियों में किस्मत अजमाने का प्रयास न करें।किसी भी बिज़नेस में सोच समझकर ही पार्टनरशिप करना हितकर होगा।

जुलाई : चतुर्थ भाव में शनि की नीच दृष्टि मगल और राहु पर होगी जिसकी वजह से आर्थिक उलझन उत्पन्न होगा। माता से मनमुटाव होगा , पारिवारिक सम्पति को लेकर कुछ विवाद उभरेगा ,मन को बहुत संयमित करके चलना होगा , खर्चे पर कण्ट्रोल रखना होगा , लोगो पर भरोसा बहुत सोच समझ कर करना होगा ,पारिवारिक रिश्तेदारी में मतभेद उत्पन हो सकता है आप अपमानित हो सकते है . 12 जुलाई से शनि पुनः मकर राशि पर संचार करेंगे जिसकी वजह से विपरीत परस्थितिओ में भी आय का साधन बनेगा और लोगो का सहयोग प्राप्त होगा।

अगस्त :16 अगस्त तक सूर्य शनि का समसप्तक योग रहेगा जिसकी वजह से भाई बंधुओ में मनमुटाव उत्पन्न होगा , पारिवारिक जीवन में किसी भी तरह का उलझन उत्पन्न होगा कार्यो के प्रति अत्यधिक भाग दौड़ बानी रहेगी। लेकिन 16 तारिक के पश्चात सूर्य अष्टम गाठ होंगे जिसकी वजह से स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा विद्यार्थी वर्ग के लिए यह वर्ष काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा , कड़ी मेहनत के बाद सफलता का योग बना हुआ है ,किसी भी प्रकार की मध्यस्ता से बचेंगे नहीं तो उलझन उत्पन्न हो सकता है

सितम्बर : राशि स्वामी शनि के वक्री होने से नए लोगो से सम्ब्नध बनेगा संपर्क बढ़ेगा कुछ उतार चढ़ाव अकस्मात देखने को मिलेगा जिसकी वजह से मानसिक परेशानी बढ़ सकती है , क्रोध पर नियंत्रण करना आवश्यक रहेगा ,छोटी छोटी शारीरिक परेशानी महसूस करेंगे , किसी भी प्रकार की मध्यस्ता से बचेंगे नहीं तो उलझन उत्पन्न हो सकता है।

अक्टूबर : इस मास में आपके सारे बिगड़ते काम भी बनने लगेंगे।। छोटे मोटे विवादों को छोड़कर हर दृष्टि से समय आप के लिए अनुकूल है। नया पार्टनर के सहयोग से काम की स्थिति सही रहेगी , नौकरी वाले लोग अच्छे परिवर्तन के लिए सोच सकते है , जमीन में इन्वेस्ट करना लाभकारी रहेगा , जीवनसाथी और परिवार का पूरा सहयोग प्राप्‍त होगा , संतान सुख की प्राप्ति का योग बना हुआ है , आर्थिक स्थिति आप की काफी अच्छी रहेगी छात्रों को इस साल की शुरुआत में ही कई शुभ समाचार मिलने के संयोग हैं। लॉ , मीडिया, इंजीनियरिंग, साइंस और आध्यात्मिक विषयों के शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों के लिए वर्ष काफी उन्नति दायक रहेगा।17 तारीख से दशमस्थ नीच के सूर्य पर शनि की दृष्टि होने से सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों को साल के मध्य में थोड़ा मेहनत जयादा करना पड़ेगा सफलता प्राप्ति के लिए।

नवंबर : नए लोगो से पार्टनरशिप में सावधान रहे क्यों की लाभकारी नहीं रहेगा। व्यावसायिक वर्ग के लिए समय माध्यम रहेगा , सोच समझ कर निवेश करना उचित रहेगा वृद्ध लोगो के स्वास्थ्य पर धन खर्च होगा , बड़े बुजुर्गो के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बानी रहेगी। नौकरी वर्ग के लोग अपने कार्यो के प्रति स्थिरता बनाए रखे , नौकरीपेशा लोगो के लिए प्रतिकूल स्थिति में भी स्थिरता बना कर रखना पड़ेगा।

दिसंबर :शनि की साढ़ेसाती तथा द्वादश बुध शुक्र का योग रहने से धन लाभ एवं उन्नति के पर्याप्त अवसरों के पश्चात भी आपको उचित परिणाम नहीं प्राप्त होगा ,लेकिन कुछ एक कार्यो के पूर्ण होने से ख़ुशी मिलेगी ,यात्रा लाभ प्राप्त हो सकता है।

Contact Now