Cancer

कर्क राशि

जनवरी : मासारम्भ में राशि पर शनि और बुध की सप्तम दृष्टि रहने से स्वास्थ्य से सम्बंधित कोई विकार उत्पान हो सकता है , रोजगार से सम्बंधित कुछ अड़चन उत्पन्न हो सकता है , व्यर्थ की वाद विवाद से बचे किसी की बातो से आहात हो कर मानसिक तनाव उत्पन्न होगा , सरकारी कार्यो में अड़चन कार्य में विलम्भ होगा किसी पर अत्यधिक भरोसा करना उचित नहीं है व्यापर और रोजगार में परिश्रम अत्यदिक रहेगा , विद्यार्थी वर्ग को मेहनत जयादा करना पड़ेगा और स्वस्थ्य पर ध्यान रखे।

फ़रवरी : मासारम्भ में सूर्य मंगल बुध शनि का चतुर्ग्रही योग सप्तम भाव में बनेगा जिसकी दृष्टि राशि पर होगी जिसकी वजह से पारिवारिक कलह का वातावरण या पारिवारिक मतभेद उत्पन्न होगा , किसी कार्य पर अत्यधिक धन खर्च का योग बना हुआ है ,अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम रखे ,रिश्तो के प्रति सजग रहे नहीं तोह रिश्तो में तनाव होगा ,यात्रा होगी लेकिन व्यर्थ और लम्बी यात्रा से आप बचे , धन का लेन देन सोच समझ कर करे , विद्यार्थी वर्ग अन्यथा की बातो में मन न लगाए अपनी पढाई पर फोकस करे।

मार्च : मॉस के आरम्भ में मंगल शनि के साथ शुक्र की भी दृष्टि कर्क राशि पर पड़ेगी जिसकी वजह से कुछ रुके हुए कार्यो में सुधर होगा लेकिन धन की चिंता बानी रहेगी , पारिवारिक वाद विवाद से बचे , इस माह में भूमि से सम्बंधित समस्या का समाधान होगा जिससे आपको रहत मिलेगी ,लेकिन गुरु की उच्च दृष्टि प्राप्त होने की वजह से किसी व्यक्ति विशेष की मदद से कार्य संपन्न होगा और नया कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा जो लाभ देगा। विद्यार्थी वर्ग के लिए समय अनुकूल है स्वास्थ्य पर ध्यान दे।

अप्रैल : मासारम्भ में मंगल के अष्टमगत होने से स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की जरुरत है ,और राशि पर गुरु और शनि की दृष्टि होने की वजह से कुछ नया परियोजना का लाभ प्राप्त होगा नया कार्य के लिए योजना बनेगी , सांझेदारी में कार्य बहुत सोच समझ कर करने आवस्यकता है ,अपने कार्य को करने के लिए किसी भी उच्च अधिकारी से उलझने की जरुरत नहीं तोह मंगल की वजह से कार्य सफल होने में अड़चन आएगा और अआप्को नुकसान पहुंचेगा। किसी की वजह से अचानक परिवार में तनाव का माहौल उत्पन्न होगा , लेकिन मासांत में यात्रा का योग बना हुआ है रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे लेकिन कठिन प्रयास के बाद , व्यवसाय में धन निवेश का योग है लेकिन अत्यधिक निवेश से बचे। नौकरी वाले लोग कुछ ख़ुशी प्राप्त हो सकती है ,

मई :मॉस के आरम्भ में राशि में सूर्य उच्च के होंगे जिससे आप के रुके हुए कार्यो में प्रगति होगी नए अनुबंध बनेंगे , आय का स्त्रोत बनेगा परन्तु शनि और मंगल अष्टम भाव में होने की वजह से अन्यथा की दौड़ धुप जयादा बनी रहेगी , शनि की अढैया रहेगी ,खर्चे की अधिकता रहेगी ,किसी पारिवारिक मामलो में मानसिक तनाव बना रहेगा , लेकिन मॉस के अंत में समय कुछ अनुकूल रहेगा जिसकी वजह से मानसिक शांति होगी और कही तीर्थ स्थान की यात्रा भी होगी।

जून :कर्क राशि के लिए यह मॉस सामान्य रहेगा , शनि की अढैया है परन्तु गुरु की उच्च दृष्टि शुभता प्रदान करेगी। धन लाभ भी सामान्य रहेगा जयादा समय उलझे हुए कार्यो में व्यतीत होगा , स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना आवश्यक है , पेट से समबन्धित कोई विकार उत्पन्न हो सकता है ,पैसे का निवेश बहुत हो सोच समझ कर करना होगा , कुछ नए लोग जीवन में जुड़ेंगे जिससे नयी योजनाओ पर कार्य आरम्भ होगा ,कुछ पूर्व में किए हुए कार्यो के संपन्न होने पर प्रसन्ता प्राप्त होगी , यात्रा का योग है जो आपको सुखद अनुभूति देगा।

जुलाई : पहले की अपेक्षा इस मॉस में आय की स्थिति बहुत सही रहेगी , सोचा हुआ कार्य पूर्ण होगा , मंगल की नीच दृष्टि राशि पर रहेगा , सुख सुविधाओं पर धन का खर्च होगा ,कर्ज लेने से और कर्ज देने से बचेंगे , 16 जुलाई से सूर्य राशि में गोचर करेंगे। रिश्तेदारी में अनबन का माहौल बन सकता है अपनी वाणी पर ध्यान देंगे और लें दें में सचेत रहे , किसी बड़े बुजुर्ग का स्वास्थ्य तनाव दे सकता है ,विद्यार्थी वर्ग के लिए समय अनुकूल है।

अगस्त :मास आरम्भ में सूर्य राशि में रहेंगे जिसकी वजह स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा , पेट और आँखों से सम्बंधित रोग उत्पन्न हो सकता है। बनते हुए कार्यो में अड़चन आने से मन अशांत रहेगा , निकट भाई बंधुओ से मनमुटाव उत्पन्न है , व्यपार में भरी पूंजी निवेश से बचे और नौकरी वर्ग के लोगो को परिवर्तन करने से बचना चाहिए। मास के अंत में कुछ आर्थिक तोर पर अलप लाभ प्राप्त होगा।

सितम्बर : गुरु की दृष्टि होने से सोचे हुए कार्यो में और पूर्व में किए हुए कार्यो में सफलता प्राप्त होगा और नया कार्य अनुबंध होगा ,जीवन में नया मित्र जुड़ने से मन प्रसन्न रहेगा , नौकरी वर्ग के लोगो के लिए यह मास सामान्य जायेगा , यात्रा का योग बनेगा , किसी शुभ कार्य पर खर्च की अधिकता अत्यधिक रहेगी ,विद्येरती वर्ग के लोगो समय अनुकूल है , कुछ पूर्व में परिखा का परिणाम आपके पक्ष में आने से मन में उत्साह रहेगा।

अक्टूबर : महीना के आरम्भ में आपके द्वारा किया हुआ करू संपन्न होगा और आपके पक्ष में उसका परिणाम रहेगा ,पूर्व में कार्य रुके हुए थे वह सुचारु होंगे। लेकिन कोई भी कार्य करने में अति शीघ्रता न दिखाए ,अत्ति शीघ्रता की वजह से बने हुए ार्यो में अड़चन उत्पन्न हो सकता यही , स्वाभाव नम्र रखे , दाम्पत्य जीवन में विनम्र रहे नहीं तो घर और परिवार का माहौल तनावपूर्ण है।

नवंबर : मंगल और शनि के कारण संतान से अनबन या कोई चिंता उत्पन्न हो सकती है। घरेलु कलह से बचाव का कोशिश करे। किसी बड़े अधिकारी या व्यक्ति विशेष के द्वारा कुछ नया कार्य का मार्ग मिलेगा ,धार्मिक कार्यो में रूचि बानी रहेगी।

दिसम्बर :गुरु की सूर्य पर दृष्टि होने से कुछ विशेष सफलता का योग है ,संतान से सम्बंधित कुछ विशेष समाचार प्राप्त होने से मन में हर्ष रहेगा , घर के कार्यो पर खर्च की अधिकता रहेगी ,सरकारी अधिकारिओ के लिए यह मास बहुत उपयुक्त नहीं रहेगा , किसी दोषारोपण का सामना करना पड़ सकता है। मॉस ऑनर में स्वस्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक रहेगा।

Contact Now